
वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश बिष्ट के साथ चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की विशेष रिपोर्ट
*प्रेस विज्ञप्ति*
*इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक श्री प्राणेश कुमार एवं पराग लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुश्री शिखा सिंह तोमर ने
एमओयू का आदान-प्रदान किया*
आज लखनऊ पराग मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन बैंक की ओर से दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों के लिए तैयार किए गए विशेष डिजिटल उत्पाद औपचारिक रूप से एमओयू का हस्ताक्षर उपरांत आदान -प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम में पराग मंडल की ओर से महाप्रबंधक श्री विकास बाल्यान एवं इंडियन बैंक की ओर से लखनऊ अंचल प्रबंधक श्री प्राणेश कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। जिसकी प्रति अंचल प्रबंधक लखनऊ श्री प्राणेश कुमार एवं पराग मंडल अध्यक्ष सुश्री शिखा सिंह तोमर ने एक दूसरे को प्रदान की| इस कार्यक्रम में लखनऊ पराग अधिकारी श्री नीलेश श्रीवास्तव तथा पराग सुपरवाइजर सहित इंडियन बैंक मवई शाखा प्रबंधक श्री अमित वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे|
इंडियन बैंक लखनऊ के अंचल प्रमुख श्री प्राणेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में सबसे तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर राज्य है | इसे स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में इंडियन बैंक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है | उन्होंने कहा कि इस एमओयू के द्विपक्षीय निष्पादन से हम अपने कृषक ग्राहकों को, जो कि पराग प्लांट में दुग्ध उपलब्ध करा रहे हैं, उन्हें डिजिटल माध्यम से रु. 2 लाख तक कृषि ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) बिना किसी कोलेटरल उपलब्ध करवाने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे दुग्ध उत्पादन में सहयोग करके किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने एवं पराग तक ज्यादा से ज्यादा दुग्ध उपलब्धता कराने में सहयोग प्रदान किया जा सके।
अंचल प्रबंधक श्री प्राणेश कुमार ने पराग अधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी कुल 1081 शाखाएं, 536 एटीएम , 4343 बी सी लोकेशन तथा 6469 टच पॉइंट का विस्तृत नेटवर्क है | श्री प्राणेश ने कहा कि इंडियन बैंक में ग्राहकों आवश्यकता के अनुसार डिजिटल प्रोडक्ट डिजाइन किए जा रहे हैं ताकि हम ग्राहकों को प्रभावशाली और त्वरित सेवा दे सकें |
मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने एमओयू की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं एवं सभी किसानों को इसका बढ़चढ़ कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।