
वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश बिष्ट के साथ चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की स्पेशल रिपोर्ट
इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री बृजेश कुमार सिंह एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह ने
एमओयू पर किया हस्ताक्षर
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में इंडियन बैंक की ओर से यूपी एसआरटीसी के कर्मचारियों के लिए तैयार किए गए विशेष वेतन पैकेज के लिए औपचारिक रूप से एमओयू पर किया हस्ताक्षर किया गया | यूपी एसआरटीसी की ओर से माननीय उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह ने तथा इंडियन बैंक की ओर से कार्यपालक निदेशक श्री बृजेश कुमार सिंह ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर कर एक दूसरे को एमओयू की प्रति प्रदान की |
इस कार्यक्रम में श्री मासूम अली सरवर, प्रबंध निदेशक यूपी एसआरटीसी, श्री चंद्र भूषण सिंह, परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग, प्रधान सचिव – परिवहन श्री एल. वेंकटेश्वरलु भी उपस्थित थे | कार्यक्रम में इंडियन बैंक की ओर से मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (मेरठ) श्री सुधांशु गौड़ ,क्षेत्र महाप्रबंधक (इलाहाबाद), श्री नवीन श्रीवास्तव, अंचल प्रबंधक (लखनऊ) श्री प्राणेश कुमार एवं बैंक के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे |
इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री बृजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में सबसे तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर राज्य है | इसे स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में इंडियन बैंक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हमेशा उत्साहित रहा है | उन्होंने कहा कि इस एमओयू के दवीयपक्षीय निष्पादन से हम अपने ग्राहकों को डिजिटल ग्राहक सेवा उपलब्ध करवाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं | इससे हमारा उत्साह और बढ़ा है | आगे भी हम राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को ऐसी ही डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए उत्सुक हैं | श्री सिंह बताया कि इसके तहत यूपी एसआरटीसी के कर्मचारियों को खाते के साथ अधिकतम 1 करोड़ से लेकर न्यूनतम 2 लाख तक का बीमा कवर भी प्रदान किया जा रहा है जिसमे एटीम कार्ड और लॉन्ज एक्सेस के साथ कई नि:शुल्क सेवाएँ भी प्रदान की जाएगी |
1 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर इंडियन बैंक द्वारा विभिन्न राज्यों गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डिजिटल उत्पाद की सेवा बैंक द्वारा उपलब्ध कारवाई जा रही है | उत्तर प्रदेश में संरचनात्मक निर्माण से जुड़े मजदूरों के लिए उपकार संग्रहण, गन्ना मिल के मजदूरों लिए वेतन पैकेज, आई आई टी कानपुर में इंड स्परींग बोर्ड आदि प्रदेश को प्रदान की जा रही हमारे ऐसे ही डिजिटल उत्पाद के नाम हैं जहां डिजिटल होने सभी लाभ ग्राहकों में मिल रहे बिना किसी मस्सकत के आसानी से प्राप्त हो रहे हैं | कार्यपालक निदेशक ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला में महिला तीर्थ यात्रियों के लिए बैंक द्वारा 600 अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है | श्री सिंह कि व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देना इंडियन बैंक की परंपरा रही है |
मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता वे अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के लिए हम और भी कई डिजिटल प्रोडक्ट लेकर आने वाले हैं | श्री गुप्ता ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी कुल 1126 शाखाएं, 536 एटीएम , 4343 बी सी लोकेशन तथा 6469 टच पॉइंट का विस्तृत नेटवर्क है | श्री गुप्ता ने कहा कि इंडियन बैंक में ग्राहकों आवश्यकता के अनुसार डिजिटल प्रोडक्ट डिजाइन किए जा रहे हैं ताकि हम प्रभावशाली और त्वरित सेवा दे सकें |
हैं |