इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधावी छात्रो ने लहराया परचम

By | April 26, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

कानपुर देहात, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा परिणाम आने से कहीं खुशी तो कहीं गम का भाव देखने को मिला। वही बागपुर के रहने वाले दूध व्यापारी रामू रावत के पुत्र निर्मल ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 93.3 प्रतिशत अंक लाकर अपना तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। उसकी इस अप्रत्याशित सफलता से घर के सभी परिजन खुश है वही छात्र ने अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए आईपीएस बनकर देश की सेवा करना बताया है।
जनपद में रसूलाबाद के आर पी एस इंटर
कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र अभिषेक कुमार तिवारी ने 94% अंक लाकर अपने साथ अपने माता-पिता व विद्यालय तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया है पत्रकार के घर जन्मे इस पुत्र ने 94% अंक लाकर समाज में अपने पिता का भी मान बढ़ा दिया। अब छात्र इंजीनियर बन कर समाज की सेवा करना चाहता है।
केकेडीएम इंटर कॉलेज रसूलाबाद में दसवीं के छात्र अविरल मिश्रा ने 568 अंक पाकर जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया है शिवली निवासी छात्र के पिता एक मेडिकल स्टोर संचालक और मां आदर्श देवी ग्रहणी है जिनके पुत्र द्वारा माता पिता व स्कूल का नाम रोशन कर वही अविरल आईएएस अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।