
ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ राजधानी लखनऊ में चोरों का तांडव लगातार जारी है। लखनऊ पुलिस आये दिन चोर लुटेरे को पकड कर हवालात की हवा खिला रही है एक एसा ही चोरी का नया मामला सामने आया है राजधानी के थाना वजीरगंज के जवाहर नगर इलाके से जहां देर रात एक चोर ने घर मे दस्तक दी।
चोरी के इरादे से देर रात घर मे वो घुस तो गया, मगर अपने इरादे मे वो सफल नही हो सका। वो चोरी की घटना को अंजाम देता मगर उससे पहले ही अचानक परिवार वालो की आँखे खुल गई, तत्काल परिवार के लोगों ने
शोर मचा कर चिल्लाया जिससे मौके पर ही परिवार व इस्थानिय लोगो की सहायता से चोर को रंगे हाथों पकड़ा लिया। और चोर को वजीरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
देर रात हुई इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। एसा लगता है की पुलिस का खौफ चोरो मे बिल्कुल भी नही है।
गौरतलब है की ये सब वजीरगंज के पुलिस ऑफिस के पीछे का मामला है।