लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी की शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राममंदिर के निर्माण में आ रहे चंदे पर ट्रस्ट के द्वारा दुरप्रयोग के सम्बंध में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस
2 करोड़ की खरीदी जमीन को कुछ ही मिनटों बाद ट्रस्ट को 18.5 करोड़ में बिक्री के लिए किया गया अग्रीमेंट
रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर के 16.5 करोड़ का ट्रस्ट कर चुका है भुगतान : संजय सिंह ।
2 करोड़ की खरीद व 18 करोड़ के एग्रीमेंट दोनो में राम जन्मभूमि ट्रेस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा है गवाह : संजय सिंह
करोड़ो रूपये चंपत राय ने चंपत कर दिया करोड़ो रूपये रामजन्मभूमि के नाम पर घोटाला कर दिया
ऋषिकेश उपाध्याय मेयर जो बैनामा में गवाह थे वही ट्रस्ट की खरीद में गवाह बने
ईडी से सीबीआई से जांच कराकर इनकी जांच कराई जाए ,,, संजय सिंह
श्रीराम के नाम पर भव्य मंदिर के नाम करोड़ो का चंदा दिया गया गरीब लोगों ने आस्था पर चंदा दिया गया उसमे भ्रष्टाचार किया जा रहा है । मैं मांग करता माननीय नरेंद्र मोदी से CBI से इसकी जांच कराए इन सभी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए
एग्रीमेंट का टाइम और बैनामे का टाइम , रवि मोहन तिवारी ने जो ज़मीन खरीदी उसका स्टाम्प 5:22 मिनट पर खरीदा गया और जो ज़मीन ट्रस्ट को खरीदना है उसका पहले ही खरीद लिया
5 लाख रुपए पर सेकेंड का दाम बढ़ गया मनी लांड्रिंग का ममला …संजय आप: एग्रीमेंट का टाइम बैनामे का टाइम में 5 मिनट का फर्क है ।
2 करोड़ में जमीन खरीदी गई जिसकी मालियत 5 करोड़ रुपया है , रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी गई जमीन 5 मिनट के बाद यही ज़मीन 18.5 करोड़ में खरीदी गई और 17 करोड़ रुपया RTGS किये गए
