आने वाली पीढ़ी को जागृत करने की जरूरत – राघवेन्द्र सिह राजू

By | May 1, 2025

खास खबर राजधानी  लखनऊ

श्रीमती शिवा सिह अबध प्रदेश  महिला*संगठन  प्रभारी व श्रीमती  पुष्पा सिह लखीमपुरखीरी को वरि महिला प्रदेश उपाध्यक्ष  का दायित्व संगठन मे कर्तव्य व  प्राप्त  दायित्व निभाए यदि जिम्मेदारी  नही निभा सकते तो दूसरो को मौका दीजिये . क्षत्रिय  समाज पुन:अपने पुराने दिनो मे लौटने को आज आतुर दिख रहा है.  जहाँ से राम राज्य की ही कल्पना की जाती थीं !!.

 

लखनऊ  प्रवास पर जापलिंग रोड कार्यालय  पर राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा वर्तमान मे हमे हमारी आने वाली पीढ़ी को जागृत करने की  बहुत ही जरूरत,  कुछ प्रयास लगातार किये जा रहे  है किन्तु  परंतु इसे और बड़े पैमाने अब करने की आवश्यकता हैं.  संगठन के सभी सदस्य व साथी अपना योगदान अपने समाज के लिए जरूर ही दे तथा हम संगठन को भी अब एक नई उंचाई दे सके  जिससे हमारा जीवन सार्थक हो !  तर्क वितर्क न करे सच को कहने के लिए, आपको किसी शपथ की जरूरत नही होती ।

नदियो को बहने के लिए, किसी पथ की जरूरत नही होती जो बढ़ते है जमाने में, अपने मजबूत इरादों पर, उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरूरत नही होती। आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर अपनी आदते बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देंगी।

गीता में साफ़ शब्दो मे लिखा है. निराश मत होना..कमजोर तेरा वक्त है.. तू नही ये संसार “जरूरत” के नियम पर चलता है…सर्दियो मे हमे जिस “सूरज”*का इंतजार करता है,*उसी “सूरज” का गर्मियों में* तिरस्कार भी होता है…..*आप की कीमत भी स्वयं तभी तक ही होगी जब तक लाेगाे काे आपकी जरुरत है…! “तालाब एक ही है.. उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है और बगुला मछली…! सोच सोच का फर्क होता है…! आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है. इस अवसर पर राष्ट्रीय  संगठन मंत्री भुवनेश्वर  सिह ब्लाक प्रमुख ए पी सिह मुख्यालय कार्यालय प्रभारी  वीरपाल सिह भदौरिया केपी सिह सलाहकार  आलोक सिह प्रदेश  प्रमुख महामंत्री अबध बैरिस्टर   दिग्विजय सिह सहित पुष्पा सिह पूर्व  ब्लाक प्रमुख अर्बन बैक अधिकार  लखीमपुर खीरी प्रदेश  महामंत्री  मिनाक्षी तोमर अन्य जनपदो से लखनऊ  प्रवास पर आए पदाधिकारियों ने शिष्टाचार  भेट किया .