– आत्मदाह के लिये चिता सजाने वाले तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने जिला प्रशासन के काफी मान-मनौवल्ल के अपनी जिद वापस लिया।

By | May 25, 2021

रिपोर्ट-रमेश कुमार अयोध्या

– आत्मदाह के लिये चिता सजाने वाले तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने जिला प्रशासन के काफी मान-मनौवल्ल के अपनी जिद वापस लिया। जिला प्रशासन के प्रयास के बाद परमहंस माने और चार महीने का समय देते हुये राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गयी तो वह सरयू में जलसमाधि ले लेंगे। परमहंस दास ने कहा कि वह लगातार भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे है, इसी को लेकर उन्होंने 25 मई को आत्मदाह करने की प्रतिज्ञा ली थी, लेकिन जिला प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा स्थगित कर दी। परमहंस दास घोषणा करते हुये कहा कि यदि 1 अक्टूबर तक उनकी मांग पर कोई विचार न किया गया तो 2 अक्टूबर गांधी को सरयू की जलधारा में जल समाधि लेंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply