
रिपोर्ट-इशिका सिंह
गुड़गांव में मचाया हथौड़ा गैंग ने हड़कंप। लोगों में फैली हुई है दहशत।गुड़गांव में इस गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी साल अप्रैल में गुड़गांव में इस गैंग ने एक ये हत्या करवाई थी। हत्या के बाद उसका वीडियो भी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें से 3 गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार होने वालों में हथौड़ा गैंग का सरगना रोहित उर्फ अक्की भी शामिल है। इस गैंग के सरगना पर 10 हजार का इनाम घोषित था। ये कोई संगठित गैंग नहीं है, लेकिन इस तरह के गैंग कई इलाकों में बने हैं, जो हथौड़े से हमला करते हैं।
(फाइल फोटो)
दरअसल हथौड़ा गैंग की एक जमाने में काफी ज्यादा दहशत, लेकिन ये गैंग भारत में नहीं पाकिस्तान में था। ये बात है 1985-1986 की पाकिस्तान के शहर कराची में रोज लोगों की हत्या की खबरें आ रही थी। ये ज्यादातर हत्याएं रेलवे स्टेशन के पास होती थी, लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं था। सिर्फ एक महीने में कराची में 16 लोगों की जान ले ली गई थी। जितनी भी लाशें मिल रही थी वो खून से लथपथ होती थीं, उनका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ होता था। ऐसा लगता था कि किसी भारी चीज से वार किया गया है। कातिल काफी बेरहम था और सड़क किनारे सो रहे गरीब लोगों को निशाना बनाता था।