अवैध चल रहे चट्टों पर नगर निगम का चला हंटर

By | January 22, 2021

ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

चट्टा संचालकों पर करवाई कर दर्जनों जानवरों को लिया कब्ज़े में

कानपुर। प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद भी कल्याणपुर के आवास विकास में अवैध तरीके से संचालित हो रहे चट्टों पर नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाई, मौके से दर्जनों जानवरों को लिया कब्जे में।
कल्याणपुर के आवास विकास-3 में अवैध तरीके से गायों और भैसों के कई चट्टे सालों से संचालित किए जा रहे थे जिसकी कई बार नोटिस भेजने के बाद आज कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डे नगर निगम के कैटिल दस्ता और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर तत्काल संचालित हो रहे चट्टों को हटवाकर मौके से दर्जनों गायों और भैसों को कब्जे में ले लिया है। और भविष्य में इस तरह से अवैध तरीके से चट्टा के संचालन पर कड़ी कार्यवाई करने की बात कही। इसके पहले भी इसी तरह नगरनिगम ने कई एक चट्टों को हटवाकर कार्यवाई भी है लेकिन दबंग चट्टा संचालक प्रशासन की मानने को तैयार नहीं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply