अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ा.

By | June 4, 2021

 

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बीते पिछले दिनों से लगातार जहरीली शराब पीने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, ताजा मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों ने अपनी जान गवा दी। शादीपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की 5 दिन बाद जेवर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कुल मिला कर अब तक मरने वालों की संख्या 99 हो चुकी है। प्रशाशन ने उधर शराब कांड के बाद 514 सिपाही इधर से उधर ट्रांसफर कर दिए। अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने चेतावनी दी है कि अब अगर इस तरह मौतें जहरीली शराब पीने से हुई तो एसडीएम और सीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी दूसरी तरफ जहरीली शराब परोस कर लोगों की जान लेने वाले शराब माफिया ओमवीर उर्फ विपिन यादव के घर पर प्रशासन का हंटर चल गया है प्रशासन ने 135 वर्ग गज के मकान को गिरा दिया है

Category: Uncategorized

Leave a Reply