
(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)
अमरोहा. अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कुल 520 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 160 मुस्लिम जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कराया गया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से मौजूद रहे:
- विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी
- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी
- पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह
जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51000 रुपये व्यय किए जाते हैं। इसमें ₹35,000 प्रत्येक जोड़े के खाते में सीधे भेजे जाते हैं। ₹10,000 का घरेलू सामान और ₹6,000 व्यवस्था पर व्यय किए जाते हैं। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अपने बच्चों की शादी नहीं कर पाते हैं। सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने कहा यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी बिना किसी दहेज के हो रही है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वहीँ पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन नवविवाहित जोड़ों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह सम्मेलन गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी खुशी का अवसर था। नवविवाहित जोड़ों के चेहरे पर खुशी की चमक देखकर सभी लोग खुश थे। यह योजना प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी बिना किसी दहेज के हो रही है, जो कि एक बहुत ही अच्छा काम है।