अब बदले सुर अखिलेश यादव के बोले- हम भी लगवाएंगे वैक्सीन

By | January 22, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि बाबू के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि  सबसे पहले उत्तर प्रदेश के हर एक गरीब को कोरोना वैक्सीन लग जाए उसके बाद 1 साल बाद जब हमारी सरकार आएगी तो हम भी टीकाकरण करा लेंगे.

बता दें कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मंडलीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बरेली पहुंचे थे. यहां से वे सीधे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि बाबू के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इसी दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी यही कहा था आज फिर से कह रहा हूं, पहले एक एक गरीब व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए. इसके बाद जब 1 साल बाद हमारी सरकार बनेगी तो हम वैक्सीन लगवाएंगे.

Category: Uncategorized

Leave a Reply