अब नया मोबाइल ऐप देगा सुरक्षा व सुविधाओं की जानकारी: लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती- लखनऊ:अब नए मोबाइल ऐप के जरिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व उससे सम्बंधित तमाम सुविधाओं की अपडेट जानकारी आनलाइन मिलेगी। यह नया मोबाइल ऐप यात्रियों को पूरे सफर में बताएगा कि टोल प्लाजा, रेस्तरां उसकी लोकेशन से कितनी दूर है और कहां पर है। यही नहीं एंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर बिग्रेड आदि की लोकेशन की भी जानकारी ये एप देगा। इस तरह का अनूठा मोबाइल एप जल्द लांच होने वाला है।

सोमवार को ये ऐलान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपीडा की नई वेबसाइट के नए होमपेज को लांच करते हुए किया। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर जल्द एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया जायेगा। दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाने वालों को वाहन 100 किमी की रफ्तार या उससे कम पर ही चलाना चाहिए। महाना ने कहा कि यूपीडा की वेबसाइट पर सभी जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी कारणों से आरटीआई लगाते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वेबसाइट दिव्यांगों के लिए भी बहुत सहायक होगी। कॉन्ट्रास्ट थीम एक्टिवेट करके इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

यूपीडा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा कि सारे एक्सप्रेस का काम देखने वाला यह विभाग गृह व ऊर्जा विभाग की तरह 24 घंटे काम करता है। जैसे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर चलने वाले ट्रैफिक पर नियंत्रण, दुर्घटनाएं रोकने के उपाय, दुर्घटना होने पर एंबुलेंस का घटनास्थल व अस्पताल पर पहुंचाना आदि काम किसी भी वक्त करने पड़ते हैं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि टेंडर एवार्ड होने के बाद अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अक्टूबर के आखिरी में शुरू हो जाएगा।

साथ ही यह भी बताया की गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। इसका निर्माण नवंबर-दिसंबर में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा विभाग की वेबसाइट पर जमीन अधिग्रहण में किस किसान की कितनी जमीन कितने में ली गई है. इसका ब्यौरा भी दिया जायेगा। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आरके सिंह ने कहा कि यह विभाग विकास के नए-नए आयाम रच रहा है। एक वक्त था जब विकास का इंजन रेल को ही माना जाता था लेकिन अब यह काम एक्सप्रेस वे कर रहा है। यदि किसी भी राज्य की तुलना की जाये तो यूपी में ही सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं।

Leave a Reply