लखनऊ
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की वीडियों कान्फ्रेंसिग से समीक्षा की
अब तक लगभग 60 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो पूरा-अवनीश अवस्थी
युद्व स्तर पर हो रहा है बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य-अवनीश अवस्थी
परियोजना में पड़ने वाली यमुना, बेतवा और केन नदी पर पुलों का भी तीव्र गति से निर्माण चल रहा है-अवनीश अवस्थी
आर0ओ0बी0 का निर्माण शीघ्रता से किया जाए-अवनीश अवस्थी
आरई पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स के काम में शीघ्रता लाई जाए-अवनीश अवस्थी
टोल प्लाजा निर्माण के काम में तेजी लाई जाए-अवनीश अवस्थी
मिट्टी के शेष बचे हुए कार्य को शीघ्रता से कराया जाए-अवनीश अवस्थी
यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यों में शीघ्रता लाए जाने के दिए निर्देश
टेक्निकल आडीटर, अथाॅरिटी इंजीनियर एवं पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए
