
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर/कानपुर देहात
*डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित*
*अनियमित धनराशि भुगतान में होगी रिकवरी की कार्रवाई*
कानपुर देहात, डेरापुर विकासखंड में तैनात पंचायत सचिव ने कूट रचित दस्तावेज बनाकर लाखों रुपए के अनियमित भुगतान कर धन राशि का आहरण कर लिया गया। मामले की शिकायत डीएम से होने पर जांच में आरोपी सीधे होने पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव निलंबित कर दिया है। तथा वेतन से धनराशि रिकवरी के निर्देश दिए।
डेरापुर विकासखंड क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव निवासी अभिषेक मिश्रा ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सरगांव बुजुर्ग में तैनात ग्राम पंचायत सचिव आदित्य शुक्ला ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य कर लाखों रुपए की धनराशि का अनियमित भुगतान कर लिया है। सरगांव बुजुर्ग में बिना गौशाला संचालन के ही अनुरक्षण बजट के नाम पर 54000 रुपए की धन राशि निकाल ली। इसी गांव में हैंडपंप मरम्मत एवं प्रशासनिक मद के रूप में भी 28 हजार से अधिक धन राशि का अनियमित भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सही में शौचालय निर्माण किए बगैर
100 997 रुपए की धनराशि का हरण करने के साथ ही प्रशासनिक मद के रूप में 20380 रुपए एवं हैंडपंप मरम्मत में 18980 की धनराशि आहरित कर शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। मामले में डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए डीपीआरओ ने स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दी गई जांच में ग्राम पंचायत सचिव पर लगे आरोप सही पाए गए। इससे पंचायत सचिव के द्वारा वित्तीय अनियमितता किए जाने का आरोप सिद्ध हो गया। जिस पर डीपीआरओ ने जांच आख्या रिपोर्ट बनाकर डीएम को निलंबन की संस्तुति करते हुए अनुमोदन भेजा था। डीएम के अनुमोदन के बाद डीपीआरओ अभिलाष बाबू ने पंचायत सचिव आदित्य शुक्ला को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उन्हें जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। डीपीआरओ अभिलाष बाबू ने बताया कि पंचायत सचिव पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाकर शिकायत की गई थी मामले में जांच करने पर आरोप सही पाए गए हैं तथा दो लाख से अधिक रुपए की धनराशि का अनियमित भुगतान किया गया है इसी के साथ पशुपालन संचालन में भी कोई रुचि नहीं ली गई तथा गौशाला संचालन के नाम पर भी अनियमित भुगतान कर प्रकाश में आने पर पंचायत सचिव निलंबित किया गया है। तथा अनियमित तरीके से निकाली गई धनराशि रिकवरी भी कराई जाएगी।