लखनऊ से मुख्य छायाकर पंकज जोशी के साथ अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में मार्च चारबाग रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ। मार्च में नेता और कार्यकर्ता कृषि कानूनों को वापस लेने और अम्बानी-अडानी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने मार्च कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करके सभी नेताओं को इको गार्डन भेज दिया गया। इको गार्डन पहुंच कर नेताओं ने सरकार को यह सन्देश दिया कि तत्काल तीनों कृषि को वापस लिया जाना चाहिए !दिल्ली में डेरा डाले किसानों और सरकार के बीच गतिरोध खत्म नहीं हो रहा है। किसानों की सीधी-साफ माँग है। तीनों कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लिया जाय। ऐसे में कई राउंड की वार्ता विफल साबित हो चुकी है। 26 जनवरी को किसानों का संसद भवन तक मार्च है। उसी के समर्थन में और किसान आंदोलन की मांगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए।
गिरफ्तार नेताओं में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, अफ़रोज़ आलम, रमेश सिंह सेंगर, ओमप्रकाश, डॉक्टर लाला राम, संतराम, नौमी लाल, जनवादी किसान सभा के रजनीश भारती, किसान सेना के डॉक्टर मलखान सिंह, इंसाफ मंच के एडवोकेट मोहम्मद क़ामिल, इनौस के राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे।