अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट :-

By | December 6, 2019

अंबेडकर जयंती पर यूँ तो लखनऊ की सड़को पर काफी चहल – पहल है , पर आंबेडकर पार्क की रौनक देखने का अलग ही मजा है आज के दिन। . ऐसी सुबह अवसर पर दूर देशो से कई लोग यहाँ घूमने आते है , साथ ही सुरक्षा के लिए यहाँ की पलिस भी काफी सक्रिय दिखाई दे रही। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है साथ ही सबको इस सुबह दी की बधाई व आशीर्वाद दिया।

Mayawati@Mayawati · Apr 14, 2019

परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर श्रद्धा-सूमन अर्पित। देशवासियों व देश-दुनिया में फैले उनके करोड़ों अनुयाइयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें एवं उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मानवतावादी मूवमेन्ट के अधूरे कारवाँ को वोटों की शक्ति से मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प।

Mayawati@Mayawati

एक व्यक्ति-एक वोट और हर वोट का एक समान मूल्य का अमूल्य संवैधानिक अधिकार देकर बाबा साहेब ने सदियों से शोषित-पीडि़त दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि को अपना उद्धार/उत्थान/कल्याण स्वंय करने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने का आह्वान किया, जिसे हमें पूरा करना है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply