अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के तहत किशोरियों को किया गया सशक्त l

By | October 12, 2025

ब्युरो रिपोर्ट समाचार भारती

लखनऊ,11 अक्टूबर 2025
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) के तत्वावधान में “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के अंतर्गत लखनऊ के चिनहट ब्लॉक में किशोरियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाना,उन्हें समान अवसर दिलाना और समाज में उनकी भूमिका को मजबूती से स्थापित करना रहा l

कार्यक्रम का नेतृत्व,”उपेक्षित महिला जन विकास संस्थान”की संचालिका प्रीति राय ने किया l जो UPCEG की सक्रिय सदस्य हैं l कार्यक्रम में संवाद सत्र, नेतृत्व जागरूकता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सरकारी योजनाओं की जानकारी से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं इन गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को आत्मनिर्भरता, निर्णय लेने की क्षमता, शिक्षा और कौशल विकास के महत्व को समझाया गया l कार्यक्रम में मुख्य भूमिका सुश्री रिजवाना परवीन,मंडलीय सलाहकार बाल संरक्षण, लखनऊ मंडल ने निभाई l कार्यक्रम के मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य शालिनी यादव,अध्यापिका प्रतिभा यादव और अनीता पाल के साथ-साथ पुलिस विभाग से अन्य कई लोग शामिल हुए l

कार्यक्रम में पहुंची प्रीति राय ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना और पॉक्सो अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की l उन्होंने कहा,कि किशोरियों को कानूनी और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करना समय की आवश्यकता है l साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी गई l कार्यक्रम में मीडिया के तौर पर मनीष गुप्ता और कार्तिकेय सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l