
सीतापुर। विज्ञान फाउंडेशन तथा शिव नाडर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे जनपद के विकास खंड रामपुर मथुरा मे संचालित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत 1 मई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक चौपाल तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दो ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया एवं तुलसी पर खरिका व में किया गया।
ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ज्ञानेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान नागेंद्र कुमार, रोजगार सेवक श्री रामेंद्र तथा विज्ञान फाउंडेशन लखनऊ से रामायण यादव उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में
सभी श्रमिक भाईयो को शुभकामनाएं देते हुए इस दिन के इतिहास के बारे में जनकारी दी तथा सभी को सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभो व अधिकारों के बारे में बताया।
ग्राम प्रधान नागेन्द्र कुमार ने सभी श्रमिकों को आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओ के बारे में जनकारी दी। विज्ञान फाउंडेशन के रामायण यादव ने सभी श्रमिकों को उनके देश व समाज निर्माण के लिए किये गए योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की। नीरज यादव ने श्रमिक हेल्प लाइन डेस्क के बारे में जानकारी दी कि यदि किसी श्रमिक को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह श्रमिक हेल्प लाइन की सहायता ले सकता है।
इसी क्रम में तुलसी पुर खरिका मे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान परमजीत कौर ने श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी श्रमिकों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओ व अधिकारों के बारे में जानकारी दी उन्होंने ने मनरेगा जाब कार्ड तथा आवास पात्रता के बारे में भी जानकारी दी। ग्राम पंचायत सचिव लवकुश मौर्य ने सभी श्रमिकों को इस दिन के महत्व के बारे में जनकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों को उनके द्वारा देश तथा समाज के लिए किये गए योगदान व समर्पण को याद करने का दिन है। प्रधान प्रतिनिधि जी श्री सतनाम सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पंचायत स्तर पर बेहतर करने में श्रमिकों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिव के साथ मिल कर एक मजदूर का जबकर्ड भी प्रदान किया।
अंत में विज्ञान फाउंडेशन की सरजू शुक्ला ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुकूल मौर्य ने किया।