लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोरा ने वाहनों से होने वाले अपराध को देखते हुए आर० टी० ओ विभाग द्वारा जारी की गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में हजरतगंज पुलिस ने कार बाजार में चेकिंग अभियान चलाकर गलत तरीके से गाड़ियों की नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि आरटीओ विभाग द्वारा जारी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ही बेचे नंबर प्लेट बनाने के साथ वाहन मालिक की आर सी की कॉपी भी लेनी होगी। साथ आर सी से संबंधित रजिस्टर भी बनाएंगे। जिससे नंबर प्लेट का लेखा-जोखा रखा जा सके । वाहन से होने वाले अपराधों की रोकथाम भी हो सके। इस चेकिंग अभियान में एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी राघवेंद्र मिश्रा व हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी पांडे सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
