हरदोई में शिक्षा विभाग की बाइक रैली ने मतदान के लिए किया जागरूक।

By | April 10, 2024

ब्यूरो रिपोर्ट (समाचार भारती)

हरदोई: आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक बावन परिसर से आयोजित ब्लाक एवं शिक्षा विभाग कर्मचारियों की विशाल बाइक रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए सभी लोग मतदान अवश्य करें और मतदान करने के प्रति अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

रैली में शामिल हुए डेढ़ हजार लोग:

इस रैली में लगभग डेढ़ हजार लोग मौजूद रहे, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी का संदेश:

उन्होंने कहा कि जनपद का मान बढ़ाने के लिए समस्त युवक, युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष 13 मई 2024 को अपने-अपने घरों से निकलकर बूथ पर जाएं और अपना गरिमामयी मतदान जरूर करें।

मतदान की शपथ:

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई और आयोजित बाइक एवं स्कूटी रैली को ब्लाक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का मार्ग:

रैली ब्लाक परिसर से प्रारंभ होकर जगदीशपुर, तेरिया, बघुरा, सकरा व नेवरादेव होते हुए वापस बावन ब्लाक परिसर पर समाप्त हुई।

उपस्थित अधिकारी:

इस अवसर पर डीडी कृषि डॉ. नंद किशोर, बीडीओ राम प्रकाश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।