हरदोई के शाहाबाद में महिला ने दो शिर वाले बच्चे को दिया

By | October 5, 2020

जन्मे बच्चे के हैं चार हाथ और दो पैर

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई(शाहाबाद)। कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गाँव में बीती रात एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है। जिसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम लगा हुआ है। हुसैनपुर रहने वाले याशीन खान ने बताया की इनकी पत्नी ने बीते दिनों दो सिर वाले बच्चे एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का पेट एक है। चार हाथ हैं। और साइड से दो पैर भी हैं। जिसके दो सिर हैं। इस अजीबो-गरीब बच्चे के जन्म की कहानी सुनकर दूर-दूर से आने वाले दर्शकों का तांता लगा हुआ है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि ऐसी स्थिति में बच्चे का ऑपरेशन करना दुर्लभ है। लेकिन बड़ा सवाल ये है। कि ये बच्चा किस तरह बड़ा होकर जी सकेगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply