सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते बोले मोदी, “गरीब वा कमजोर लोगों की एक मुखर आवाज थे श्री चटर्जी!

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नई दिल्ली- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने चटर्जी को भारतीय राजनीति का कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि वह गरीब तथा कमजोर तबके के कल्याण के लिए एक मुखर आवाज थे।’मैं उनके निधन से दुखी हूं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,’मैं 10 बार सांसद रहे और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख प्रकट करता हूं। सभी पार्टियों के सांसद उनका बहुत सम्मान और सराहना करते थे।’ तो वहीँ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को उत्कृष्ट सांसद बताते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया। ट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा ‘लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन सांसद थे, सदन के सदस्य के तौर पर उनके लंबे कार्यकाल ने हमारी संसदीय परंपराओं को समृद्ध बनाया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीपीआई एम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की असेंबली के बाद उनके शरीर को अस्पताल को सौंप दिया जाएगा। परिवार से बातचीत करने के बाद अंतिम कार्यक्रम तय किया जाएगा।

Leave a Reply