सुविधाः टीबी अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन सीएमओ ने किया डिजिटल मशीन का फीता काटकर उद्घाटन

By | November 25, 2020


जालौन, से राहुल दुबेे की रिपोर्ट
क्षय रोग के लिए टीबी अस्पताल आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। अब क्षय रोगियों की सुविधा के लिए टीबी अस्पताल में ही डिजिटल एक्सरे मशीन लगा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना बरतारिया ने डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक मरीज का एक्सरे भी कराकर मशीन का ट्रायल कराया। सीएमओ ने कहा कि यह मशीन लगने से क्षय रोगियों को काफी सुविधा होगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुग्रीव बाबू ने बताया कि क्षय रोगियों की बलगम व एक्सरे की जांच होती है। तभी उनमें टीबी रोग की पुष्टि होती है। अभी पुरानी मशीन से काम चलाया जा रहा था। डिजिटल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल की सेवाएं ली जा रही थी। हालांकि इसमें रिपोर्ट आने में विलंब होता था। शासन के निर्देश पर नई डिजिटल मशीन आ गई है। जो टीबी अस्पताल में ही स्थापित कर दी गई है। एक्सरे टैक्नीशियन को भी मशीन के बारे में जानकारी दे दी गई है। उसने एक्सरे टैक्नीशियन राजेश सिंह ने बताया कि अब टीबी अस्पताल में अभी तक रोजाना आठ से दस मरीजों का एक्सरे होता है। अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे हो सकेगा और मरीज की रिपोर्ट भी 15 से 20 मिनट में मरीज को दे दी जाएगी।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक नुरुल हुदा ने बताया कि इस समय करीब 1500 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला प्राइवेट पब्लिक मिक्स समन्वयक आलोक मिश्रा ने बताया कि 35 प्राइवेट अस्पतालों में भी टीबी मरीजों की जांच व इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर राजीव उपाध्याय, संजय अग्रवाल, नीलकमल, सिराज मुहम्मद, रामबाबू, एसएस चौहान आदि मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply