ब्रेकिंग लखनऊ से 
इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेलों से बंदियों की रिहाई जार
कोरोना के चलते जेलों में भीड़ कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश,
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बनी कमेटी के आदेश के बाद रिहाई जारी,
अब तक कुल 1660 सजायाफ्ता कैदी रिहा किए गए,
8463 विचाराधीन बंदी अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए,
अब प्रदेश की 71 जेलों में कुल बंदी 106026 हैं।
