सुप्रीम ‌कोर्ट के चर्चित वकील डॉ ए.पी सिंह और महाराणा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यबर्धन सिह का 19 को आगमन।

By | April 16, 2025

फर्रुखाबाद

नई दिल्ली 16 अप्रैल 2025
देश के चर्चित सु्प्रीम कोर्ट नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी भारत सरकार राष्ट्रीय कोंसिल डॉ ए पी सिह 19 अप्रैल को फर्रुखाबाद मे श्रीमद्भागवत फर्रुखाबाद होटल राजपूताना ‌मे आ रहे उनके साथ महाराणा प्रताप सेना अध्यक्ष ठाकुर राज्यवर्धन सिह एवम मीडिया सेल से जुडे लोगो का भी आगमन होगा डॉ एपी सिह इन दिनो‌ चाहे लारेंस विश्नोई हो काला जखेडी हो जय‌ भोले बाबा प्रकरण हो चाहे सीमा हैदर का प्रकरण हो सौरभ रस्तोगी मुस्कान‌‌ वाले प्रकरण मे सौरभ रस्तोगी परिवार के वकील है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा खासकर संगठन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ साथ राघवेन्द्र सिह राजू से बेहद घनिष्ठता रखते उनके पी ए ने बताया ‌कि फर्रुखाबाद मे होटल राजपूताना मे वीरेन्द्र सिह राठौड़ के प्रतिष्ठान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन है जिसमे वह शामिल होने फर्रुखाबाद आ रहे।