बिग ब्रेकिंग अयोध्या से ब्यूरो चीफ कुमार मुकेश भारतीय की रिपोर्ट
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी से अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा से रह चुके विधायक अभय सिंह के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के विरुद्ध आपराधिक साजिश रचने को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा।
सुरेंद्र कालिया द्वारा खुद पर हमला करवा कर धनंजय सिंह को फंसाने की थी बड़ी साजिश सुरेंद्र कालिया के इकबालिया बयान के बाद पूर्व विधायक अभय सिंह के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
सुरेंद्र कालिया ने कहा अभय सिंह के कहने ख़ुद पर फायरिंग करवाई थी।
फायरिंग की एफआईआर पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर करवाने की साज़िश रची थी अभय सिंह ने।
पुलिस पूछताछ के दौरान सुरेंद्र कालिया ने लिया अभय सिंह का नाम।
जुलाई 2020 में सुरेंद्र कालिया के काफिले पर हुई थी फायरिंग।
जांच में खुलासा हुआ था कि फायरिंग ख़ुद कालिया ने करवाई थी।
