
नई दिल्ली 5 मार्च 2025
जम्मू कश्मीर मे राजा कुलदीप सिह को प्रोन्नति मिल सकती
देश मे कई राजपूताना संगठन एकसाथ आने को तैयार
नई दिल्ली प्रवास पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह ने कई राजपूताना संगठन प्रमुखो वार्ता की
8 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक लखनऊ मे संगठन राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बच्चन सिह राणा को स्वास्थ्य कारणो से संगठन प्रोन्नति देगा ।
कई प्रदेश अध्यक्षो की संगठन कार्यशैली के चलते बदलाव के आसार
9 मार्च को बलिया रसडा मे क्षत्रिय महाकुंभ मे क्षत्रिय दिग्गजों का जमावडा
8 मार्च को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह का लखनऊ आगमन
नई दिल्ली प्रवास पर उत्तर प्रदेश भवन चाणक्यपुरी मे कई पदाधिकारियों से
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि जिन प्रदेशो व जिलो मे कार्यकारिणी हमारे प्रदेश अध्यक्ष मंडल जिला अध्यक्ष नही बना सकते उनको दायित्व छोड़ देना चाहिए अन्य को मौका दीजिये प्रदेश पदाधिकारियों व मंडल पदाधिकारियों की समीक्षा अप्रैल
मे होगी.सदस्यता अभियान चलाने बूथ स्तर तक धरातल पर हमे संगठन को मजबूत बनाना है सबकी जिम्मेदारी है
किसी भी संबंध में इतना मत झुकना कि उठते
वक्त सहारा लेना पड़े*.*आदमी के गुण और गुनाह दोनों की क़ीमत होती है,*
अन्तर सिर्फ़ इतना है कि गुण की क़ीमत मिलती है और गुनाह की क़ीमत चुकानी पड़ती है…उन्होंने कहा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समन्वयक बच्चन सिह राणा व राष्ट्रीय पदाधिकारियों से दिल्ली मे वार्ता हुई
21 व 22 जून 2025 मे संगठनात्मक चुनाब के साथ जो संगठन जुड रहे जहाँ जो संगठन मजबूत है उसको साथ लेकर
जिम्मेदारियों को न निभा पाने वाले राष्ट्रीय प्रदेश मंडल जिला सभी मे व्यापक मंथन कर फेरबदल होगा अप्रैल मे समीक्षा होगी तीन वर्षीय आडिट रिपोर्ट बनेगा
संगठन मे एक एक पैसा का हिसाब होगा .वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार .
मे सदस्य डाक्टर ए पी सिह व बच्चन सिह राणा अभय प्रताप सिह सहित कई प्रदेश के लोगों से वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि 80% राष्ट्रीय पदाधिकारियों का संगठन मे सिर्फ बिजटिग कार्ड फोटो मंच माला तक स्थान रह गया राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया ने कहा कि संगठन सदस्यता तक लोगों को बार बार कहना पडता नही भेजते संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जिलो का दौरा कम करते
मंडल जिला तक सामूहिक एकता बने
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिह ने कहा कि शीघ्रातिशीघ्र एक बैठक एकता को लेकर संगठन प्रमुख व चर्चित संगठन मे रात दिन संघर्षशील लोगो की अप्रैल मे होगी स्थान मेरा निवास रहेगा मान सरोवर गार्डन नई दिल्ली उन्होंने कहा कि राघवेन्द्र सिह राजू ने समाज मे अलख जगा रखी समाज मे जा जागरूकता है