वोटर हेल्प लाइन एप डॉक्टर्स प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता हेतु बैनर सहित ओपीडी स्लिप, डिस्चार्ज स्लिप पर लगेंगे स्टैम्प।

By | March 21, 2024

आरिफ मोहम्मद (ब्यूरो चीफ)

कानपुर.  जनपद कानपुर नगर में मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज कानपुर के उर्सला अस्पताल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने चिकित्सको के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर मतदाता जागरूकता के लिए वोटर हेल्प लाइन एप से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर्स का नेटवर्क बड़ा होने के साथ ही समाज में बहुत प्रभाव होता है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशके अनुपालन और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा मतदाताओं की सुलभता हेतु वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए “मै हूँ ना” अभियान लांच किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता अपना नाम सर्च किया जा सकता है साथ ही 18 अप्रैल से पूर्व वोटर लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवाया जा सकता है।   एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश ने बताया कि बैठक में क्षेत्र के सभी अस्पतालों को मतदाता जागरूकता के लिए निर्देशित किया गया है। सभी अस्पतालों में मरीजों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता के लिए ओपीडी स्लिप, डिस्चार्ज स्लिप पर स्टैम्प और बैनर लगाया जाना अनिवार्य किया गया है।