
समाचार भारती के लिए लखनऊ से चीफ फोटो जर्नलिस्ट,पंकज जोशी की स्पेशल रिपोर्ट……
लखनऊ, 10 सितम्बर 2025। खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, चौक, लखनऊ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी के माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. सृष्टि श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग, पूर्व प्राचार्या, नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ ने आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्तियों, उनके मनोवैज्ञानिक कारणों तथा निवारण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अति आवश्यक है। परिवार और समाज की संवेदनशील भूमिका आत्महत्या की रोकथाम में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती है।
व्याख्यान के साथ-साथ छात्राओं की सक्रिय भागीदारी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्महत्या निवारण और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्राओं के इन प्रयासों ने कार्यक्रम की प्रभावशीलता को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. पूनम रानी भटनागर रहीं। पूरा आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार के संवाद विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समझ करने और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राध्यापकगण, छात्राएँ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और व्याख्यान व प्रतियोगिता से लाभान्वित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।