
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
बिधान मंडल दल नेता
निषाद पार्टी के बने
विधायक रमेश सिह
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ उ प्र के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह के ज्येष्ठ पुत्र शाहगंज जौनपुर विधायक रमेश हरिवंश सिह बिधान मंडल नेता बनाया गया उनको विधानसभा मे विशालकाय कक्ष स्टाफ मिल गया पूर्व सांसद से बहुत पुराने रिश्ते डॉ संजय निषाद से जगजाहिर है जिसका जिक्र कई मंचो पर स्वय डॉ संजय निषाद कर चुके कुंवर हरिवंश सिह ने पुनः उनको भरोसा दिलाया कि रमेश पाट्री को सम्मान को बढाया
नव नियुक्ति विधायक रमेश सिह ने कहा कि
मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय Dr.Sanjay Kumar Nishad जी के आशीर्वाद से निषाद पार्टी का विधानमण्डल दल का नेता बनाये जाने के उपरांत आज विधानसभा स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया
मैं आश्वस्त कराता हूँ कि जो विश्वास जताया मा पाट्री मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० संजय निषाद जी ने मुझे यह नई ज़िम्मेदारी सौंपी है, पूरी कृतज्ञता से उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
समाचार भारतीय लखनऊ