विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश के बीच, उसका करीबी अमर दुबे ढेर

By | July 8, 2020

लखनऊ के समूह संपादक मनीष गुप्ता की रिपोर्ट

हमीरपुर-विकास दुबे के करीबी अमर दुबे को STF ने हमीरपुर के मौदहा में किया ढेर ,पुलिस शहादत में था नामज़द…

: मध्य प्रदेश: विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम के बेटे आदर्श को पूछताछ के लिए ले गई एसटीएफ

विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था. विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुई हैं.

विकास दुबे अपने गांव के ही एक शख्स प्रभात मिश्रा के साथ फरीदाबाद सेक्टर 87 अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. सेक्टर 87 के बाद होटल में रुकने का प्लान बना था. पुलिस की रेड से पहले ही विकास दुबे होटल से भाग गया.
स्थानीय पुलिस ने फरीदाबाद के रहने वाले विकास के रिश्तेदार अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से फरीदाबाद पुलिस और एसटीएफ पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अंकुर और प्रभात ने बताया कि विकास दुबे ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी

Category: Uncategorized

Leave a Reply