ललितपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया।

By | April 9, 2024

ब्यूरो रिपोर्ट (समाचार भारती)

ललितपुर.  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा ललितपुर एवं महरौनी में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज विकासभवन सभागार में मतदान सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

  • जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया।
  • ईवीएम/वीवीपैट के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
  • मतदान के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न स्थितियों से निपटने के तरीके बताए गए।

प्रशिक्षण में शामिल:

  • जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी
  • सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट
  • मास्टर ट्रेनर्स

प्रमुख निर्देश:

  • सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
  • ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग भलीभांति सीख लें।
  • मतदान के दिन मतदान शुरु होने से पूर्व समस्त बूथों पर मॉकपोल की प्रक्रिया करायी जाएगी।
  • मतदान समाप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन आवश्यक रुप से दबाना है।
  • मतदान के समय यदि कोई व्यक्ति ईवीएम/वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली पर आपत्ति व्यक्त करता है तो उक्त व्यक्ति की शिकायत का निस्तारण नियम के तहत किया जाएगा।

अन्य जानकारी:

  • मास्टर ट्रेनर्स ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम/वीवीपैट के प्रयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
  • बताया गया कि ईवीएम का प्रतिस्थापन में मॉकपोल के दौरान यदि BU कार्य नहीं कर रहा है तो केवल BU बदले, CU कार्य नहीं कर रहा है तोकेवल CU बदले, VVPAT कार्य नहीं कर रहा है तो केवल VVPAT बदलें।
  • इस दौरान पीठासीन अधिकारी भाग-4 भरेगा।
  • वास्तविक मतदान के दौरान BU अथवा CU कार्य नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में पूरा सेट (BU+CU+VVPAT) बदलें।
  • ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तविक मतदान के दौरान) पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जायेगा।
  • नए सेट के साथ मॉकपोल की प्रक्रिया अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की जायेगी, मॉकपोल के समय एक-एक वोट डाला जायेगा।

यह भी पढ़ें:

  • ललितपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन: URL ललितपुर लोकसभा चुनाव मतदाता सूची
  • ललितपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण: URL ललितपुर लोकसभा चुनाव ईवीएम प्रशिक्षण