कानपुर ब्रेकिंग ब्यूरो चीफ आरिफ मोहम्मद की रिपोर्ट
नजीराबाद व पनकी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़,
अमित और कुंदन नाम के अपराधियों के पैर में लगी गोली,
नजीराबाद और पनकी क्षेत्र में दोनों अपराधियों ने चैन लूट की वारदात को दिया था अंजाम,
पनकी व नजीराबाद पुलिस की टीम अपराधियों का कर रही थी पीछा,
जब अपराधी अर्मापुर गेट में अंदर घुसे, अंधेरे का मौका देखकर पुलिस पर चला दी गोली,
जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधियों के पैर में लगी गोली,
कल्याणपुर, पनकी, नजीराबाद समेत आधा दर्जन थानों में दर्ज थे लूट के मुकदमे।
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
