राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट:
8 जनवरी को अमर शहीद विवेक सक्सेना को शहीद हुए 19 वर्ष होगें पूरे नही मिला शहीद परिवार को न्याय
पिछले 45 दिनो से लागतार अमर शहीद विवेक सक्सेना की 75 वर्षीय वृद्ध माता सावित्री सक्सेना अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर है
8 जनवरी को अमर शहीद विवेक सक्सेना की 19वीं पुण्य तिथि है परिवार ने 200 गरीब लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था
शहीद परिवार राजधानी के शासन प्रशासन की कार गुजारी के चलते अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है
जहां एक ओर प्रदेश सरकार शहीद व शहीद के परिवारों को सम्मान देने की बात लगातार कहता रहा है वही यह भी शहीद परिवार पिछले 18 वर्षों से अधिक हो चुके हैं लेकिन परिवार को न्याय नहीं मिला
शहीद विवेक सक्सेना 8 जनवरी 2003 को आतंकवादियों की मुठभेड़ में शहीद हुए थे।
