लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

By | January 19, 2021

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:

लखनऊ के गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल मे प्रोफेशनल स्टडीज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक प्रबन्धक डाॅ0 एस० पी० सिंह, डायरेक्टर गरिमा सिंह और हर्षित सिंह, कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एल० एस० अवस्थी उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कॉलेज की तमाम योजनाओं से छात्रों को रूबरू कराया गया।

डाॅ0 एस०पी० सिंह ने बताया कि किस तरह लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज लगातार अपनी गुणवत्ता में सुधार के नए कार्य रहा है। उत्तर प्रदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज का अगला कदम नैक की ए ग्रेड कॉलेज श्रेणी में प्रवेश करना है। साथ ही कोरोना की चुनौती से उबर करके वापस अपनी नई रफ्तार पकड़ने के लिए कार्यरत हैं।

कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एल०एस० अवस्थी ने भी कहा आज हमारे कॉलेज के पढ़े हुए बच्चे विश्व भर में अपनी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हमारा कॉलेज सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा व उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply