लखनऊ के लोनापुर में पर्यावरण दिवस के मौके पर वितरित किए गए पौधे

By | July 5, 2020

लखनऊ से सौम्या सिंह की रिपोर्ट -कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है और यह जागरूकता शुरू होती है ,गांव से अगर गांव की जनता जागरूक होगी तो जाहिर है, की महामारी से निपटने में हमें मदद मिलेगीl इस बात का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला लखनऊ जिले के लोनापुर गांव में l लोनापुर गांव में “मां शिव धात्री स्वयं सहायता समूह” की संचालिका सुषमा साहू की तरफ से गांव की महिलाओं को फेस मास्क के साथ-साथ पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे वितरित किए गए साथ ही सीख देने की कोशिश की गई कि अगर हमें कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए जागरूक होना है ,तो पौधारोपण करना बेहद जरूरी है संचालिका सुषमा साहू ने गांव की तमाम महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया की साफ सफाई का ध्यान रखें साथ-साथ फेस मास्क जरूर लगाएं और अपने घरों के बाहर पौधारोपण अवश्य करें, क्योंकि पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के साथ-साथ हमारी यह भी कोशिश होनी चाहिए कि कौन सी बीमारी से निपटने लिए हम कितना जागरूक हैंl बहुत ही कम समय में यह स्वयं सहायता समूह जिस तरह से लोगों को जागरूक करने का काम किया है उससे गांव की महिलाओं तमाम तरह के रोजगार का सृजन करने में भी इस स्वयं सहायता समूह का अहम किरदार है ताकि महिलाएं स्वावलंबी हो सके और आत्मनिर्भर बन सके l

Category: Uncategorized

Leave a Reply