लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी रिपोर्ट
*बाइक बोट घोटाला अपडेट-*
लखनऊ कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच व पूर्वी जोन की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी
क्राइम ब्रांच की टीम व पूर्वी पुलिस ने एक साथ कार्यवाही करते हुए मौके से 150 बाइके बरामद की है,
आपको बता ते चले अमित अग्रवाल निवासी कसाई बाड़ा चौराहा निकट रघुवर भवन, सदर कैण्ट के पार्टनर कुलदीप शुक्ला, अमित अग्रवाल ने लखनऊ जनपद की बाइक बोट कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले रखी थी, टीम अमित अग्रवाल व कुलदीप शुक्ला को अपने साथ ले गयी है,
73 बाइक सदर कैण्ट से शेष निगोहा और पीजीआई से बरामद किया गया, कुल 150 बाइके बरामद की गयी है।
*एडीसीपी कासिम आब्दी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सदर कैण्ट नीलम राणा व सदर चौकी इंचार्ज उमेश यादव क0 प्रभाकर, क0 अभिषेक क0 ज़ाहिद अली क0 रिंकू ने अमित अग्रवाल निवासी कसाई बाड़ा चौराहा निकट रघुवर भवन, सदर कैण्ट के घर से 73 बाइके बरामद की गयी है।*
_लखनऊ कमिश्नरेट की पूर्वी जोन की तेजतर्रार इस्पेक्टर नीलम राणा व सदर चौकी इंचार्ज उमेश यादव पूरी टीम के साथ क्षेत्र में हर वक़्त सक्रिय दिख रहे है।_
*_अपराधियों पर नकेल कसने को तैयार कैण्ट पुलिस भागने वालों के लिए जमीन भी छोटी पड़ जाती है।_*
रैै
