लखनऊ के नवनियुक्त कमिश्नर से नजीराबाद के व्यापारी मिले

By | January 22, 2021

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता आरिफ मुकीम की रिपोर्ट:


लखनऊ- नजीराबाद व्यापार मंडल लखनऊ के पदाधिकारी आज अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में  पुलिस कमिश्नर श्री डी. के. ठाकुर से उनके कार्यालय में मिले और उनसे व्यापारियों को समुचित सुरक्षा और सम्मान देने की मांग की। एवं व्यापारियों की तमाम  समस्याओं पर वार्ता की और *4 सूत्रीय ज्ञापन* भी सौंपा।
    *अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कमिश्नर डी. के. ठाकुर* से  कैसरबाग चौराहे पर होने वाले जाम से अवगत कराया एवं इसकी वजह से  नजीराबाद, अमीनाबाद बाजार में भी घंटों जाम लग जाता है और ग्राहक बाजार में नहीं पहुंच पाते हैं उन्होंने कमिश्नर से नजीराबाद, अमीनाबाद चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही लगाने की मांग की  जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके।
  *कमिश्नर डी के ठाकुर* ने सभी समस्याओं को सुनकर उनके निदान का आश्वाशन दिया ।
   मुलाकात में *प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सोनकर, अजहर जमाल सिद्दीकी, महामंत्री अनुज गौतम, साबिर हुसैन, अरशद अली, साजिद अली, मो.समीर,मो. इदरीस, इजिजुल हई,सईद हसन* सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply