लखनऊ की सड़कों पर घूम धूम कर मिट्टी बेच रहे खनन माफिया

By | June 21, 2021

 

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

आउटर रिंग रोड के नाम पर कई थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर मिट्टी बेच रहे खनन माफिया ।

लखनऊ – बताते चलें कि लखनऊ में बन रहा है आउटर रिंग रोड

एसीपी काकोरी के कार्यालय के सामने से गुजरते है रात भर दर्जनों डम्फर जो ठाकुरगंज , तालकटोरा , पारा क्षेत्र मे घूम घूम कर मिट्टी प्लाटो मे बेच रहे है ।

सोनू यादव , ज्ञानेंद्र यादव की अवैध तरीके से चल रही गाड़ियों को पकड़ने का साहस कई थानो की पुलिस मे नही ।

लेकिन पुलिस अपनी आखो के सामने गुजरते इन डम्फरो को देखकर अपनी आखे बंद कर लेती है ।

आउटर रिंग रोड के लिए जिलाधिकारी महोदय के यहां से कई बार मिट्टी की रॉयल्टी हुई ।

लेकिन 75 % मिट्टी कई थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर खनन माफियाओं द्वारा बेची जा रही है जिससे कि आने वाले कुछ और सालों तक आउटर रिंग रोड का काम पूरा नहीं हो सकता ।

खनन माफिया आउटर रिंग रोड की मिट्टी को रात्रि के अंधेरे में काकोरी , पारा , ठाकुरगंज , तालकटोरा , क्षेत्र में घूम घूम कर प्लाटों में मिट्टी बेच रहे हैं ।

जिससे खनन माफिया राजस्व को बहुत बड़ा चूना लगा रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं ।

बताते चलें की लखनऊ क्षेत्र में बन रहे आउटर रिंग रोड के नाम पर रॉयल्टी करा कर खनन माफिया आउटर रिंग रोड में मिट्टी ना भेज कर प्लाटों में मिट्टी बेच बेच कर मोटी कमाई कर रहे हैं ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply