लखनऊ की शारदा नहर में युवक की मिली लाश ब्रेकिंग खबर

By | October 22, 2020

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट

चिनहट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर में एक युवक की लाश फसी मिली है lशारदा नहर के रेगुलेटर में यह लाश पिछले 2 दिनों से फसी हुई थी,,बाराबंकी इलाके से बह कर यह लाश आई है ,लेकिन बाराबंकी और लखनऊ पुलिस सरहद की उलझनों में फस कर किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है lऐसे में इस हादसे की शिनाख्त के बाद अब देखना यह होगा कि बाराबंकी पुलिस एक्सेप्ट करती है या फिर लखनऊ पुलिस मानती है की लाश उनके दायरे में ही है l

Category: Uncategorized

Leave a Reply