ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
काम के प्रति बेहद सजग आईपीएस अधिकारी पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के दिशा निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में जानकीपुरम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकीपुरम थाने में गैर इरादतन हत्या का एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे थे।
थाना प्रभारी जानकीपुरम बृजेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलता। दोनों शातिर वांछित अभियुक्त संजय सिंह और शिवभजन उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।
DCP उत्तरी रईस अख्तर व ADCP उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में लगातार अलीगंज सर्कल में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।