लखनऊ
लखनऊ से वरिष्ठ सहयोगी अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट
आलमबाग के हिस्ट्रीशीटर दबंगों ने प्रापर्टी डीलर अतीक से मांगी 5 लाख रंगदारी।
रंगदारी न देने पर 13 सितम्बर की रात 10 बजे दबंग अपराधियों ने घर में घुसकर कर असलहे के बल पर पिटाई कर लूटे 40 हजार रुपये।
पीड़ित अतीक ने हिस्ट्रीशीटर चाँद सिद्दीकी के भाइयों अल्ताफ उर्फ सोनू, इदरीश सिद्दीकी उर्फ गुड्डू और नरेंद्र कुमार उर्फ लूका पर आरोप लगा की पुलिस से शिकायत।
बीते 4 दिनों से भटकर रहे पीड़ित की नहीं की पुलिस ने सुनवाई।
CCTV में दबंग कैद होने के बाद भी पुलिस लीपापोती कर पीड़ित को टरकाने में जुटी।
पीड़ित की मानें तो आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी के खास जुगुनू वलिया के गुर्गे।
पीड़ित का आरोप कि विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज होने के बावजूद लाइसेंसी असलहे के बल पर करते हैं।दबंगई।
पुलिस के रवैये से आहत पीड़ित ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाते हुए जताया जानमाल का खरता।
पीड़ित का आरोप कि कभी भी दबंग करवा सकते हैं उसकी हत्या।
