लखनऊ के वरिष्ठ संवाददाता के अभिनव शर्मा
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सहित कई दलो के लोगों ने पार्टी जी सदस्यता ग्रहण की।
लखनऊ के हजरतगंज मे त्रिलोकी नाथ रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा , प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी व प्रदेश सचिव बी०एल ०प्रेमी के नेतृत्व में कायस्थ महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ,पूर्व संयोजक ब्राह्मण भाईचारा समिति बसपा (पूर्वांचल) के यजेन्दु पांडे के साथ सपा, बसपा और भाजपा के दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। साथ ही कहा की राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों को गांव व शहर तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे । पार्टी में शामिल होने वाले कायस्थ महासभा के विनोद श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव, हरिओम द्विवेदी व सलमान खान सहित विभिन्न दर्जनों लोगों थे ।
