

राष्ट्रपति के आगमन पर चल रहीं तैयारियों का जायज़ा लेने पहुचे मंडलायुक्त
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर देहात जनपद में महामहिम राष्ट्रपति के 25 जून व 27 जून को दौरे के चलते कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर, एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर, एडीजी रेलवे पीयूष आनंद, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल आदि रूरा व झींझक रेलवे स्टेशन में की जा रही तैयारियों के संबंध मे जायजा लेते हुए, साथ में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी गण उपस्थित, वही मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि ठीक प्रकार से रहे इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
