ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*उखड़ी सड़क पर चलकर हिचकोले खा रहे ग्रामीण*
*उखड़ी सड़क पर हो रहे हादसे लोगों के लिए मुसीबत*
कानपुर देहात, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जर्जर सड़कों की मरम्मत न कराए जाने से रसूलाबाद क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते गड्ढा युक्त सड़कों पर चलकर लोग हिचकोले खा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सड़कों की मरम्मत कराने के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाएं है।
शासन ने ग्रामीण अंचल के लोगों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए निर्देश दिए है सड़कों के निर्माण के लिए सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते कागजों पर ही सड़के गड्ढा मुक्त हो रही है। रसूलाबाद क्षेत्र के रामपुर मार्ग से नारखुर्द, नरखास व भवनपुर से मिंडकुआं की ओर जाने वाली लगभग आठ किमी सड़क विगत कई वर्षों से खराब पड़ी है। विभागीय उपेक्षा के चलते सड़क की मरम्मत न कराए जाने से पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इससे लोग गड्ढा युक्त सड़क पर चलकर हिचकोले खाने को विवश हो रहे हैं। वहीं सड़कों पर फैली पड़ी गिट्टी व बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं। इस सम्पर्क मार्ग से क्षेत्र के रामपुर से नारखुर्द व नरखास होते हुए भवनपुर से मिंडाकुआं तक दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का रसूलाबाद कस्बा और झींझक कस्बे तक आवागमन रहता है। इस रोड पर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन भारी मात्रा में चलते हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क के निर्माण के प्रति संजीदगी नहीं दिखा पा रहे हैं इससे ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराज़गी है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों इसरार मोहम्मद, महावीर शुक्ला ,राधा कृष्ण अवस्थी, विजय शंकर तिवारी, अहिभरन सिंह यादव, ग्राम प्रधान अजय यादव आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन जनप्रतिनिधियों से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क की मरम्मत के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाएं है जिससे लोगों में व्यापक पैमाने पर आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है सड़क मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
