
लखनऊ
7 अगस्त 2024 , को नवनिर्वाचित अवध प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय आकर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने आई टी सेल उ.प्र राहुल चौहान पारस को हर जिलो के कार्यक्रम भेजे हर जिलो मे जिला अध्यक्ष आई टी सेल गठित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे लिखित सुझाव के चलते संगठन ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की । सामाजिक मुद्दों को लेकर 1 सितंबर को निर्धारित एजेंडा पर राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी समय पर मुम्बई महाराष्ट्र मे होगी।
क्षत्रिय धर्म युगे युगे ⛳
“”आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड”””
वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि 1 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुम्बई (महाराष्ट्र) पूरे देश मे राष्ट्रीय अखिल पूर्व सांसद क्षत्रिय कुलभूषण कुंवर हरिवंश सिह का जन्म दिन मनाया जायेगा । बृक्षारोपण ,रक्तदान, अस्पतालों की सफाई व फल वितरण कर
समाज में सन्देश दिया जायेगा। लखनऊ कार्यालय पर भी कुछ खास तैयारियों के साथ, संगठन जन्म दिन को मनाएगा। वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने सभी राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों से संगठन के धरातल को मजबूत करने के अभियान में तेज़ी लेन के निर्देश दिए । उन्होंने कहा महापुरुषों का अपमान हमारे धर्म संस्कृति का अपमान है . हमारे धार्मिक ग्रन्थो , हमारे देवी देवताओं का अपमानित करने वालो को मुंहतोड जबाब, संगठन देगा । उन्होंने समाज संगठन से निवेदन किया और कहा कि हम कभी आपस मे टॉग न खीचे, बल्कि हाथ पकड़ कर संगठन को सफलता के शिखर तक ले कर जाये ।
“सही वक्त पर करा देंगे उनको हादाे का एहसास कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे” ,
ऐसा कहता हुए राघवेन्द्र सिह राजू ने स्पष्ट किया की जो क्षत्रियों के विरोधी हैं हम उनके विरोधी हैं । उन्होंने कहा आज से ये प्रण कर लीजिये और इसकी मुहिम भी अब जन जन तक आप छेड़ दीजिये, जो क्षत्रियों व हिन्दू सनातन की संस्कृति और संस्कारों के ख़िलाफ़ होगा हम उन्हें सम्मान नहीं देगे। उन्होंने कहा हमे संस्कारो के उचित विकास के अलावा, कुछ नहीं चाहिए। जातिगत राजनीती करने वाले उन राजनैतिक दलो को हम वोट भी नहीं देंगे. 2024 में सामूहिक महापंचायत लगाकर फैसला समाज हित का होगा वही मान्य होगा। राजू ने कहा की उनकी मंशा किसी को हटाने की नही है । आंशिक फेरबदल की समभावनए का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग के बाद ही लिया जायेगा . इसलिए जिन लोगों को जो दायित्व मिला है उसे संगठन को बढाने मे अपनी अग्रणीय भूमिका निभाए . उन्होंने कहा राष्ट्रीय टीम हर प्रदेश मे आपका सहयोग करेगी। सदस्यता अभियान खाडी से पहाडी तक चल रहा. लखनऊ प्रदेश कार्यालय को विकास की दिशा में बढ़ाने हेतु सहयोग करे।
“सबका साथ सबका सम्मान”
वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू
🗡 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
लखनऊ