ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
यहां पर 278 गोवंश मौजूद थे जिनकी ईयर टैगिंग और टीकाकरण शत प्रतिशत हो गया था।
2 गोवंश बीमार थे बूढ़े होने के कारण जिनका उपचार चल रहा है
चारा और पानी की व्यवस्था ठीक पाई गई
साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक थी मौके पर एलियों मौजूद थे।
बायोगैस प्लांट भी चल रहा था जिससे जनरेटर भी चल रहा था और जो हाई मास्ट लाइट थी वह भी चल रही थी।
लाइट ठीक थी ,पंखे नहीं लगे हुए थे जिन्हें लगवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही साथ जगह जगह खाली पड़े हुए मैदान पर गार्डन डेवलप कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही नियमित रूप से गोवंश का उपचार उनको चारे पानी भूसे की व्यवस्था साफ सफाई के निर्देश दिए गए और दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए।





