यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : अंतिम दिन, 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल।

By | March 9, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)

शनिवार, 9 मार्च को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का अंतिम दिन है। दोनों पालियों में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को शिवरात्रि अवकाश के दौरान भी बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। अब तक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। 22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा 9 मार्च तक कुल 16 दिनों तक चलेगी। परीक्षा के दौरान कई दिनों का अंतराल भी रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और शुचितापूर्ण तरीके से आयोजित कराने में सफल रहा है।

शनिवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा 

प्रथम पाली:

  • हाईस्कूल: गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषय
  • इंटर व्यावसायिक वर्ग: 1091 परीक्षा केंद्रों पर
  • कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 95983 (हाईस्कूल – 63508, इंटर – 32475)

द्वितीय पाली:

  • इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर और प्लम्बर विषय: 1 केंद्र पर
  • इंटर संस्कृत और कृषि वर्ग: 5613 केंद्रों पर
  • कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 127978 (हाईस्कूल – 37, इंटर – 127941)

दोनों पालियों में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 223924

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 5525308 (हाईस्कूल – 2947311, इंटरमीडिएट – 2577997)

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि 9 मार्च की परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड कार्यालय में काम आज भी जारी रहा। मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है।