ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कहा कि योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल रहा है।
कानपुर देहात, मौसम की खराबी के कारण मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकाप्टर कानपुर देहात के कार्यक्रम स्थल पर उतर नहीं सका, इस कारण मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्चुअल माध्यम से कानपुर देहात की जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि प्रत्यक्ष रूप से आपसे संवाद स्थापित न कर पाने के कारण मैं अत्यन्त निराश हूॅ परन्तु आपने इस कार्यक्रम में आकर जो उत्साह दिखाया है, इसका मैं अत्यन्त आभारी हूॅ, आज जन विश्वास यात्रा के साथ ही कानपुर देहात की 638 करोड़ 55 लाख रूपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम भी रखा गया था, यह कानपुर देहात की जनता जनार्दन का सौभाग्य है कि देश के प्रथम नागरिक कानपुर देहात जनपद से आते है, देश के राष्ट्रपति के रूप में श्री रामनाथ कोविन्द कानपुर देहात जनपद की एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि हम सब जानते है कि 2017 के बाद प्रदेश में व्यापक परिवर्तन आया है, बीजेपी ने अपने पांच साल के शासन के दौरान मजदूरों, महिलाओं और किसानों के लिए अनेकों काम किये, युवाओं को रोजगार दिये, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की और समाज के प्रत्येक नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया, विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को भी लाने का भी प्रयास किया। कानपुर देहात के अन्दर एक नया मेडिकल काॅलेज बनाया जा रहा है, यह मेडिकल काॅलेज हर जिले में बनाने की सरकार की मंशा को व्यक्त करती है, 2017 से अब तक प्रदेश में कुल 33 नये मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य किया जा चुका है, जो हमारे कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है। बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को हमने प्रत्येक जनपद में लागू किया है, ये परियोजनायें प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तनकारी सिद्ध होगी, एक तरफ जहां अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है, दूसरी तरफ काशी में कायाकल्प हो रहा है, वहीं प्रदेश में हर गरीब को आवास उपलब्ध कराने का कार्य भी हो रहा है। प्रदेश में 43 लाख आवास गरीबों को आवास वितरित किये गये हैंै, दो करोड़ 61 लाख से भी अधिक लोगों को एक-एक शौचालय भी उपलब्ध कराया गया है। बड़े पैमाने पर गरीबों को विद्युत कनेक्शन और रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराये गये है। 6 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का पांच लाख रूपये सालाना उपलब्ध कराया गया है। युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वृद्धजनों, महिलाओं की पेंशन की राशि में बढोत्तरी की गयी, समाज के प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के प्राप्त हो, यह सरकार का लक्ष्य है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के लिए बने मंच पर सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, मा0 मंत्री विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ब्रजेश पाठक, इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद बांदा आर0के0 पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीरज रानी, विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विनोद कटियार, रसूलाबाद निर्मला संखवार, एमएलसी अरूण पाठक, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, राहुलदेव अग्निहोत्री, वंशलाल कटियार, मदन पाण्डेय, राजेश सचान आदि जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
